भीषण सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Oplus_0

The Bikaner Times – भीषण सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सादुलशहर इलाके के खैरुवाला के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब कार तेज गति से दौड़ रही थी और चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। कार सीधे सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सादुलशहर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक कहां जा रहे थे और यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ।