बस और कंटेनर की भीषण टक्कर, 1 की मौत, 22 घायल, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – बस और कंटेनर की भीषण टक्कर, 1 की मौत, 22 घायल, देखें पूरी खबर…

चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब दो बजे जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही स्लीपर बस और कंटनेर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में 22 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा टिडीयासर टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में 7 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया। घायलों को जयपुर लेकर जाते समय सीकर के पास इंदड़ा रूणिया सरसा निवासी भीमसेन (35) की मौत हो गई। जिसका शव सीकर के एसके अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना पर रतनगढ़ डीएसपी अनिल वर्मा भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। हादसे के बाद घायल कंटेनर और स्लीपर बस ड्राइवर गाडियों में फंस गए। दोनों घायल ड्राइवरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।