जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंचों का बढ़ा मानदेय, अब मिलेंगे इतने पैसे,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंचों का मानदेय बढ़ा, अब मिलेंगे इतने पैसे
 चुनावो को लेकर हलचल तेज है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. समस्त जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई है.
सीएम के मुताबिक मानदेय में यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए सभी जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों को बधाई दी है.
ग्रामीण राजस्थान का विकास सुनिश्चित करने वाले सम्मानित जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के लिए रंगोत्सव के पर्व होली से पूर्व हमारी सरकार की तरफ से उपहार- जिला प्रमुख( जिला परिषद), प्रधान (पंचायत समिति), सरपंच (ग्राम पंचायत) का मानदेय प्रतिमाह निम्नानुसार बढ़ाया गया:-
जिला प्रमुख, जिला परिषद – ₹15180
प्रधान, पंचायत समिति – ₹10626
सरपंच , ग्राम पंचायत – ₹6072

मानदेय वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी।