वाहन ने मारी टक्कर, ईलाज के दौरान मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – वाहन ने मारी टक्कर, ईलाज के दौरान मौत

गंगाशहर थाना इलाके में रविवार रात को एक वाहन ने सुरक्षाकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गंगाशहर एसएचओ समरवीर सिंह ने बताया कि चूरू जिले के झाड़सर गांव निवासी नरेन्द्र सिंह 60 पुत्र बच्चनसिंह राजपूत नोखा रोड पलाना में एक होटल में गार्ड था। रविवार को अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस संबंध में मृतक के बेटे मानवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।