फसलों को पानी दे रहे किसान पर हाईटेशन बिजली का तार गिरा, मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – फसलों को पानी दे रहे किसान पर हाईटेशन बिजली का तार गिरा, मौत

बीकानेर। बज्जू उपखंड के डंडकला गांव में खेत में फसल को सिंचाई पानी दे रहे किसान पर हाईटेशन विद्युत तार गिरने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बज्जू उपजिला अस्पताल में विभिन्न मांगों को लेकर धरना लगा दिया। बाद में कई चरणों के बाद मांगो पर सहमति बनी। जानकारी के अनुसार डंडकला निवासी मैसा राम जाट उम्र 23 वर्ष एक खेत मे काश्त करता है। शनिवार रात को सिंचाई पानी दे रहा था तभी अचानक विद्युत तार उस पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।