
The Bikaner Times -बीकानेर में महिला क्लाइंट से मिलने आए जोधपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी ने महिला क्लाइंट के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामला बीकानेर जिले के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, जोधपुर निवासी अधिवक्ता अमित सिंह चौहान (42) पुत्र श्रवणसिंह बीकानेर की सर्वोदय बस्ती निवासी क्लाइंट भावना मेघवाल से केस के सिलसिले में मिलने आया था। यहां पानी पीने के बाद अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ी जिससे उसकी मौत हो गई। अब मृतक की पत्नी ने महिला क्लाइंट भावानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके पति को विषाक्त या गला दबाकर मार दिया। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपिया भावना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, मृतका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।