
The Bikaner Times – श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ अबोहर फाजिल्का जैन आंचलिक सभा के अध्यक्ष प्रकाश जैन तथा महामंत्री ऋषभ चौरडिया बनने पर जेन समाज मे खुशी
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी आंचलिक सभा श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ अबोहर फाजिल्का अंचल के नव निर्वाचित अध्यक्ष जैन प्रकाश जैन ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ऋषभ जी चौरडिया को महामंत्री, रविंद्र जी जैन रायसिंहनगर व विजय राज बोथरा रावतसर को उपाध्यक्ष मालचंद पुगलिया को कोषाध्यक्ष रोहित जैन गंगानगर व मुकेश जैन रायसीनगर को सह मंत्री व भरत ऋषि रांका सूरतगढ़ को संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किया है.।सभी पदाधिकारियों ने साध्वी श्री सुदर्शन श्री जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्रीडूंगरगढ़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संघ के निष्ठावान श्रावक ऋषभ चोरड़िया प्रवासी हनुमानगढ़ के महासचिव बनने पर श्रीडूंगरगढ़ वासियों मे प्रसन्नता हुई।
आंचलिक सभा 32 सभा व उपसभाओं का एक संगठन है जो हनुमानगढ़ गंगानगर फाजिल्का अबोहर की सभी सभाओं को एक रूप मैं बांधने का कार्य करती है. श्री डूंगरगढ़ प्रवासी व हनुमानगढ़ निवासी श्री ऋषभ जी चौरडिया को इस संगठन में महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है. 16 जून को हनुमानगढ़ के अरिहंत पैलेस में एक भव्य कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई जाएगी.
शुभकरण डाकलिया तुलसीराम चोरडिया तेजकरण चोरड़िया तोलाराम मारू ऋषभ सोनी आदि ने शुभकामनाएं दी।

