
The Bikaner Times – दिनदहाड़े गल्ला चोरी, बाइक सवार आरोपी फरार, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आठ अगस्त की शाम धर्मनगर द्वार के सामने स्थित एक दुकान से दो बाइक सवार गल्ला चोरी कर ले गए। नत्थूसर बास निवासी जयराम ने नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। उनमें से एक युवक बाइक से उतरकर सीधे दुकान में घुसा और काउंटर पर रखा गल्ला उठाकर ले भागा। गल्ले में दुग्ध, घी और दही की बिक्री के लगभग आठ से दस हजार रुपये थे। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।