The Bikaner Times – लूनकरणसर की सात पंचायतों में 17 दिसंबर को होगी ग्राम सभा, भौतिक सत्यापन कार्य जारी
लूनकरणसर। पंचायत समिति लूनकरणसर की सात ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के तहत 17 दिसंबर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाना और ग्रामीण विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देना है।
ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), स्वच्छ भारत मिशन (शौचालय निर्माण), और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन 11 दिसंबर से शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 तक पूरी कर ली जाएगी।
इन पंचायतों में हो रहा सत्यापन
ग्राम पंचायत मकरासर में बीआरपी किसना राम भादू, पिपेरा में रामप्रताप मेघवाल, कुजटी में बिलाल मोहम्मद, मनाफासर में साकुन अली पड़िहार, लूनकरणसर में दिनेश कुमार गोदारा, मोखमपुरा में रामप्रताप, और नकोदेसर में सुमन के नेतृत्व में सत्यापन कार्य किया जा रहा है।
सामाजिक अंकेक्षण और ग्राम सभा का उद्देश्य
बीआरपी किसना राम भादू ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की अवधि के दौरान किए गए सभी कार्यों और रिकॉर्ड्स का सत्यापन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया ग्रामीणों की सहभागिता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा रही है।
17 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में सामाजिक अंकेक्षण दल अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। ग्राम सभा में सरपंच (अध्यक्ष), कार्यवाही अधिकारी, प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, और ग्रामीण लोग शामिल होंगे।
पारदर्शिता और विकास की ओर कदम
इस सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की वास्तविकता को परखना और उनमें पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। साथ ही ग्रामीण विकास कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।
लूनकरणसर पंचायत समिति की यह पहल सरकारी योजनाओं की प्रभावशीलता को आंकने और लोगों के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।