स्टूडेंट को सरकार देगी स्कूल बैग,किताब और स्कूल ड्रेस के लिए प्रतिवर्ष एक हजार रुपए,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट को सरकार स्कूल बैग,किताब और स्कूल ड्रेस के लिए प्रतिवर्ष 1 हजार रुपए देगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसकी मंजूरी दे दी है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बालिकाओं को संबल प्रदान करना तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना एवं इसके लिए उचित वातावरण और सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की मंशा है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की छात्र-छात्राएं विद्यालयों में हीन भावना से ग्रसित न हों तथा उन्हें शिक्षा हेतु आवश्यक स्कूल बैग, किताबें, यूनिफॉर्म उपलब्ध हो सके इसके लिए राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ने वाली समस्त छात्राओं को आगामी शैक्षणिक वर्ष से 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नई व्यवस्था से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 70 लाख स्टूडेंटस लाभान्वित होंगे।