सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को पाउडर वाला दूध ही पीना पड़ेगा, विभाग का बड़ा आदेश

The Bikaner Times -बीकानेर राजस्थान के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए एक बार खबर आई थी की छात्रों को अब गाय का दुध मिलेगा । लेकिन छात्रों को फिलहाल पाउडर वाला दूध ही पीना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने इस मामले में यूटर्न लेते हुए कहा है कि इस बारे में कोई आदेश ही जारी नहीं किया गया। इन बच्चों को गाय का दूध देने का कोई आदेश अब तकजारी नहीं हुआ है।

पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक की ओर से जारी एक पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। पहले गाय का दूध देने का आदेश अतिरिक्त शिक्षा निदेशक के आदेश में शासन के एक आदेश का हवाला देते हुए गाय के दूध का वितरण करने की बात कही गई थी।

अब मिड डे मील के आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को गाय का दूध देने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है। इसी पत्र में तीन मुद्दों पर काम करने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें कहीं भी आदेश नहीं था। फिलहाल उन तीन मुद्दों में से विद्यालयों को साफ रखने व जल की व्यापक प्रबंध करने के आदेश हैं।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् और मिड डे मील आयुक्त ने इस बारे में कोई आदेश नहीं दिया है। विभाग की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि एडिशनल डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा ने पांच मार्च को एक पत्र आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् को आवश्यक करवाई के लिए लिखा गया है। जिसमें राज्य के सभी विद्यालयों में साफ़ -सुथरे शौचालय मय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लिखा गया था। उस पत्र में विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को गाय का प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराने के कोई निर्देश नहीं थे। ऐसे में आगे भी स्टूडेंट्स को पाउडर का दूध ही मिलेगा। विभाग ने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर बारे में जानकारी दी है।