सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,आज तक के उच्चतम स्तर पर,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times –बीकानेर। सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाई छू रही है।दुनियाभर में आंशिक मंडी शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है। इसके बाद भारत में सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को जयपुर के सराफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 66 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है।

इसी तरह चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़ाकर 74 हजार 350 पर आ गई है। जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 66 हजार 800 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 62 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 52 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 41 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 74 हजार 350 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।