fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

घात लगाकर हुई थी सोने चांदी की लूट, पुलिस ग्रिप में ये आरोपी देखें पूरी खबर

The Bikaner Times:- अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों के इरादों पर पानी फेर रही है। बीकानेर में हुई सोना चांदी लूटने की वारदात को लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 8 बदमाशों को गिरफ्त में लिया है। घात लगाकर तीन जनों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और अन्य उनके सहयोगी रहे। इस मामले में पुलिस ने रात भर खोजबीन कर वारदात में शामिल 8 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इनमें से बंगला नगर निवासी राकेश जाट, दिनेश बिश्नोई और बजरंग धोरा के पास रहने वाले मनोज जाट ने इमरान को रोका और उससे मारपीट कर सोने चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। तीनों अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर भागे थे। पुलिस ने स्कूटी सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के जरिए खोजबीन शुरू कर वारदात में शामिल पांच अन्य को भी गिरफ्त में लिया। इस दौरान मौके पर मिली स्कूटी मेघासर निवासी सत्यनारायण की है जो उसके भांजे राजा उर्फ़ लक्ष्मी नारायण सोनी के पास थी। वारदात करने वाले तीनों बदमाशों को स्कूटी दी गई। वारदात के बाद भागीरथ जाट कार लेकर पहुंचा और तीनों बदमाश उसमें सवार होकर मेघासर पहुंचे वहां सत्यनारायण सोनी, विवेक और अमीर के साथ मिलकर सोने चांदी की हिस्सा की। पुलिस लग-अलग टीमों ने रात भर पीछा करने के बाद आठों आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे माल भी बरामद कर लिया गया है। इमरान की दुकान के पास से अमीर भी काम करता था उसे इमरान के आने जाने की पूरी जानकारी थी उसने ही अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।