fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, देखें पूरी खबर
शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया पिछले चार पांच माह से मनोज नायक नामक युवक निवासी गोगागेट का हमारे घर पर आना जाना था। एक दिन मेरे घर पर आया और कहा कि मेरे साथ बाजार चलना होगा। जब मैन किया तो कहा मुझे बाजार से सामान लेकर आना है इसलिए मेरे साथ बाजार चल तो मै उसके साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। युवक ने होटल रॉयल एम्पोरियम लेकर गया जहां उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे मै बेहोश हो गई। बाद में उसने मौका फायदा उठाकर मेरे साथ गलत काम किया और उसका वीडियों व फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बार बार गलत काम करता रहा। फिर 24 मई को मेरे घर आया और मेरे को साथ चलने का बोला तो मैने मना कर दिया तो मनोज बुरी तरह से भडक़ गया और मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा और घर में तोडफ़ोड करने लगे तो मेरे माताजी ने उसे रोकना चाह तो उन पर भी हाथ उठा लिया। मनोज ने मेरी जिंदगी बर्बादा कर दी है जब उसका मन करता तब मुझे बुलाकर मेरे साथ गलत काम करता मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला जुर्मधारा 376 (2) (एन), 452,323,341,506,427 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह पु.नि.के सुपर्द की जा रही है।