
The Bikaner Times – गैंगस्टर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, दो पिस्टल और 28 कारतूस बरामद
चूरू। रतनगढ़ पुलिस को ऑपरेशन व्रज के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़े एक सक्रिय सदस्य को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसआई रतनलाल को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने लधासर-जालेऊ सड़क मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके पास से दो अवैध पिस्टल और 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान लधासर निवासी महिपाल सिंह (38) पुत्र बद्री सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के पास हथियारों का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।
पुलिस ने महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश को सौंपी गई है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी से हथियारों की सप्लाई, गैंग से संबंध और अन्य जानकारी खंगालने में जुटी है।