सीमा पार से लेकर दिल्ली-पंजाब तक, बीकानेर में पहुँच रहा जानलेवा नशा, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – सीमा पार से लेकर दिल्ली-पंजाब तक, बीकानेर में पहुँच रहा जानलेवा नशा, देखें पूरी खबर…

बीकानेर. भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर रेंज में नशे का कारोबार तेज़ी से पैर पसार रहा है। पिछले पांच सालों में इसकी खपत 25 गुना तक बढ़ गई है। हालत यह है कि 15 से 20 साल के युवा भी अब हेरोइन, स्मैक और एमडीएमए जैसे महंगे और जानलेवा नशों की गिरफ्त में आ रहे हैं।

दशकभर पहले तक डोडा-पोस्त, अफीम और देशी शराब तक सीमित रहने वाला नशा अब हेरोइन, चरस और गांजा तक पहुंच गया है। तस्कर इनकी सप्लाई पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के अन्य हिस्सों से कर रहे हैं, जबकि कुछ खेप सीधे सीमा पार से आती हैं।

जमीनी स्तर पर हालत यह है कि सड़क किनारे छोटे खोखों से लेकर पॉश कॉलोनियों के फ्लैट तक नशा पहुंच रहा है। युवाओं में इसे फैशन और स्टेटस सिंबल मानने का चलन बढ़ रहा है। एक बार लत लगने के बाद परिवार की जमा-पूंजी और भविष्य दोनों खतरे में पड़ जाते हैं।

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने 17 से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। हर थाने में टीमें गठित की गई हैं और रेंज स्तर पर मॉनिटरिंग होगी। फोकस बड़े तस्करों को पकड़कर सप्लाई चेन तोड़ने पर रहेगा।