
The Bikaner Times -धोखाधड़ी कर नकदी निकालने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला हरिराम जी मंदिर के पीछे पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी अशोक कुमार पंचारिया ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 13 जनवरी को मोबाइल नंबर 8764456723 के कॉलर ने क्रेडिट कार्ड की परिसीमा लिमिट बढ़ाने का कहकर ओटीपी प्राप्त कर धोखाधड़ी करते हुए 173791 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।