सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सरकारी नौकरी के नाम पर 21 लाख की ठगी, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

The Bikaner Times – सरकारी नौकरी के नाम पर 21 लाख की ठगी, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 21 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला रामपुरा बस्ती गली नंबर एक निवासी राजेश कुमार ने जिला सिरसा निवासी जसकरण सिंह, गंगानगर निवासी गुरप्रीत सिंह, पारूल ढाका, दिल्ली निवासी मोहित चौहान के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने सरकारी नौकरी लगाने के लिए उत्प्रेरित एवं प्रलोभन देकर प्रवचना कर उसको बेईमानी से उत्प्रेरित किया। उससे मोटी रकम हड़पने के मकसद से बहलाया और 21 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मुकेश को सौंपी गई है।