
The Bikaner Times -पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर में चल रहे खेल सप्ताह स्पिरिट 2024 में वॉलीबॉल का फाइनल मैच में चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी एवं प्रथम वर्ष की विद्यार्थियों के मध्य हुआ । जिसमें चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी 2-1 से विजयी रहे।
मैच डॉ .जेपी कच्छावा के निर्देशन में मैच किया गया। विजेता टीम में कप्तान सचिन महला , हेमराज ,जितेंद्र सिंह बीका , गौरव पूनिया , कुलदीप , निलेश , सचिन मेहता , भवानी सिंह ,अयान सहित खिलाड़ियों ने अपनी दक्षता के साथ फाइनल मैच को रोमांचक तरीके से जीता ।