
The Bikaner Times -चक 13 केएसपी में दो पक्षों में हुए झगड़े में युवक की हत्या मामले में टाउन पुलिस ने मंगलवार रात चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टाउन पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप में भूराराम उर्फ बबलू पुत्र छोटूराम जाट निवासी खिनानिया हाल 13 केएसपी, पालाराम सोनी पुत्र दुलाराम, महेन्द्र कुमार पुत्र रजीराम सोनी व मुकेश कुमार पुत्र भीमसेन मेघवाल सभी निवासी 13 केएसपी पीएस टाउन को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। वारदात के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि रविवार रात चक 13 केएसपी में दो गुटों में लड़ाई-झगड़ा हो गया था। इसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए थे। राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती मनीष कुमार (29) पुत्र विनोद कुमार जाट निवासी चक 13 केएसपी ने पर्चा बयान में पुलिस को बताया था कि पालाराम सोनी, महेन्द्र सोनी, जग्गू उर्फ जगदीश सोनी व मुकेश मेघवाल ने चक 13 केएसपी में गोगामेड़ी के पास उसके भाई मुखराम के साथ मारपीट कर चोटें मारी। वह मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर देर रात्रि को हत्या प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। बाद में इलाज के दौरान मुखराम की मौत हो गई तो मामले में हत्या की धारा भी जुड़ गई।