पहले टीचर-सूचना सहायक, अब वनपाल के पेपर में भी हुआ फर्जीवाड़ा, चार टीचर गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – पहले टीचर-सूचना सहायक, अब वनपाल के पेपर में भी हुआ फर्जीवाड़ा, चार टीचर गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बांसवाड़ा से बड़े खुलासे हो रहे हैं। रीट भर्ती-2022 और सूचना सहायक भर्ती-2018 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल कर ली। सरकारी नौकरी कर रहे टीचर-कर्मचारी ही लालच में दलाल बन गए। पुलिस को वनपाल भर्ती में बड़े स्तर पर धांधली के सबूत मिले हैं। बांसवाड़ा पुलिस इस मामले में 40 से ज्यादा लोगों को शक के दायरे में रखा है। पूछताछ जारी है। अब तक 12 को डिटेन कर लिया है। डमी अभ्यर्थी के जरिए सरकारी टीचर बने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। मोटी रकम लेकर डमी अभ्यर्थी उपलब्ध कराने वाले 4 दलाल भी डिटेन कर लिए हैं।

डीएसपी शिवन्या सिंह ने बताया कि, पुलिस ने अलग-अलग 7 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 6 मामले रीट भर्ती-2022 से जुड़े हैं और एक मामला सूचना सहायक भर्ती-2018 का है।

अब तक ये 4 गिरफ्तार, फर्जीवाड़ा कर हासिल की नौकरी
अभ्यर्थी गीता देवड़ा पत्नी राकेश निवासी कुशलगढ़ ने रीट में डमी कैंडिडेट बैठाया। पास होकर नौकरी हासिल की। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पंडवाल ओंकार में पोस्टिंग मिली।
अभ्यर्थी महेंद्र बामनिया पुत्र सोमेश्वर निवासी सल्लोपाट ने डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की। उसे राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बागतालाब (छोटी सरवन) में नियुक्ति मिली।
महेश पटेल निवासी झेरमोटी ने भी डमी कैंडिडेट से परीक्षा पास की। उसे राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चीथाथला में नियुक्ति मिली।
बादर गरासिया पुत्र छगन गरासिया निवासी झलकिया सज्जनगढ़ को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पड़दा में पोस्टिंग मिली।