fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

शहर के इस इलाके में फायरिंग, एक युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी

The Bikaner Times – शहर के इस इलाके में फायरिंग, एक युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर के धोबीतलाई के पास मंगलवार दोपहर अचानक हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। फायरिंग होने से पूरे इलाके में हड़कम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी मिली है कि मीना नर्सिंग होम की गली में एक युवक पर फायरिंग हुई है यहां शोएब की गोली लगी है। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। हालांकि फायरिंग करने वालों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी से फैल गई है। आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।