The Bikaner Times:- कचहरी परिसर की नई बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर स्थित पॉक्सो कोर्ट के चेंबर में आग लग गई, बड़ा हादसा टल गया। लेकिन आग की चपेट में आए एसी के स्टेबलाइजर को बाहर फेंकते समय पीठासीन अधिकारी के हाथ झुलस गए। जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब ढाई बजे पीठासीन अधिकारी सीट पर मामलों की सुनवाई कर रहे थे उसे समय चेंबर में कोई नहीं था। इस दौरान वहां रखे ऐसी के स्टेबलाइजर में आग लग गई और वहां नीचे गिर गया आवाज सुनकर पीठासीन अधिकारी चेंबर में गए तो आग की चपेट में आया स्टेबलाइजर वहां लकड़ी के सोफे पर रख गढ़ों पर गिरा था और आग पकड़ ली थी। पीठासीन अधिकारी ने जलते स्टेबलाइजर को उठाकर चैंबर से बाहर फेंक दिया जिससे उनके हथेलियां झुलस गई। उसके बाद स्टाफ के साथ मिलकर चेंबर में रखी कल की तारीख वाली पत्रावली को सुरक्षित बाहर निकाली। कोर्ट प्रशासन को पता चला तो कैंपस में बिजली सप्लाई बंद की गई और आग पर काबू पायागया।