
The Bikaner Times –अचानक ट्रक के पलट जाने और आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीती रात को नोखा में नागौर-बीकानेर बाईपास रोड़ की है। जहां पर अचानक से ट्रक पलट गया। जिसके कारण आग लग गयी। ट्रक लगने के बाद मुश्किल से चालक ने अपनी जान बचाई।
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड़ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार नागौर बीकानेर बाइपास रोड़ पर सड़क पर आए पशु को बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू हो गया। अनियंत्रित ट्रक पलटने से ट्रक के केबिन में आग लग गई। चालक ने जलते ट्रक से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रक बीकानेर से नागौर की तरफ जा रहा था। ट्रक में कोलायत की मिट्टी भरी हुई थी।