सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

शादी में शामिल होने आए भाईयों के साथ मारपीट, नौ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

The Bikaner Times – शादी में शामिल होने आए भाईयों के साथ मारपीट, नौ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर।  सुजानगढ़ से शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवकों से श्रीडूंगरगढ़ व रतनगढ़ निवासी 9 जनों ने पुरानी रंजीश के चलते मारपीट की। पीड़ित ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। सुजानगढ़ निवासी उस्मान खोखर के नाबालिग पुत्र ने रतनगढ़ निवासी हुसैन पुत्र यासीन व हुसैन का बेटा सोयल, ईमरान व सकलेन पुत्र खादिम हुसैन, नासिर हुसैन व नाजू पुत्र जाकिर हुसैन, दान मोहम्मद व साब पुत्र यासीन सहित श्रीडूंगरगढ़ निवासी मोहम्मद तौफिक पुत्र मोहम्मद हयात के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी को वह श्रीडूंगरगढ़ में रहने वाले अपने ताऊ के घर में हो रहें शादी समारोह में शामिल होने आया। डीजे के दौरान बारात में आए आरोपियों ने पुरानी रंजीश को लेकर उस पर व उसके भाई पर हमला करते हुए मारपीट की। समाज के मौजिज लोगों ने इनसे समझाईश का प्रयास किया परंतु आरोपियों ने उसके मामा के लड़के दिलकश पर व उस पर दुबारा हमला कर दिया। झगड़े के बाद आरोपी भाग निकले व फोन पर धमकियां दे रहें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।