The Bikaner Times – पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आनंदगढ़ निवासी बाबुदान पुत्र प्रेमदान ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ दंतौर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
घटना खाजूवाला गोकुलगढ़ की बतायी है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उस पर हमला कर मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर दंतौर निवासी जसकरण दान, शेषकरण,गोपालदान, देवीदान, कुलदीप, किसनदान, चालकदान, बलवंतदान, हड़वंतदान, राजुदान, नरसीसिंह, लोकेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।