
The Bikaner Times -विद्युत विभाग की अव्यवस्था के खिलाफ 18 बिंदुओं के मांग पत्र के समाधान की मांग को लेकर नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर व उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा व साथी पार्षदों के साथ शुक्रवार से उपखण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगें। पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर ने बताया कि को दोपहर एक बजे वो एवं पालिका उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा अपने साथी पार्षद गण एवं आम जनता के साथ राजेंद्र पेट्रोल पंप से रवाना होकर बिजली बोर्ड के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन एवं धरने पर बैठेंगे। ज्ञात रहे पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर के नेतृत्व में विधुत विभाग की अव्यवस्था के खिलाफ 18 बिंन्दुओ का मांगपत्र 24 जुलाई 2023 को दिया गया था, जिसमें दिनाँक 8 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था परंतु आज तक विद्युत विभाग द्वारा व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्रवाई कर वार्ता नहीं की गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL