The Bikaner Times -गेहूं बालियां निकलने पर किसान, जाने किस चीज का करे स्प्रे,देखें पूरी जानकारी
राजस्थान हरियाणा सहित देश के अधिकांस स्थानों पर किसानों की बोई हुई गेहूं की फसल में अब बाल बाहर निकल गई है और गेहूं की फसल में किसानों को तापमान वृद्धि के बीच पौधे को जरूरतमंद पोषण के लिए कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। वह लगभग किसानों ने पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा किया है लेकिन बावजूद इसके आज मंडी न्यूज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी कीटनाशक वह पोषक तत्वों को चर्चा करेंगे जिससे किसानों की फसल की पैदावार और अधिक बढ़ने वाली हैं ।
गेहूं बालियां (Wheat ears) निकलने पर रखे इन चीजों का ख्याल..
पौधे के बाल जब बाहर निकलने शुरू होती है तो सबसे जरूरी कार्य जमीन की नमी को जांचना होता है अर्थात अपनी फसल भूमि की नमी पौधे के अनुकूल है या नही।
वह कम नमी की स्थिति में किसानों को सिंचाई जरूरी करनी चाहिए वह सिंचाई भी तेज हवा में न करे, अर्थात सिंचाई करते समय हवा के रुख को मौसम को ध्यान में रखकर करनी चाहिए। क्योंकि तेज हवा की गति के समय सिंचाई करने से फसल जमीन पर गिर सकती है वह विपरीत परिणाम से फसल नुकसान हो सकता है।
फसल में कीट फंगस को करे नियंत्रित :
सिंचाई के अलावा किसानों को फसल में कीट वह फंगस की रोकथाम के लिए उचित समय पर अपनी फसल की निगरानी करे वह आवश्यकता के समय स्प्रे करे जिससे पौधे को कीट फंगस प्रभावित ना कर पाए। वह अधिक गर्मी से पौधे को बचाने के लिए फसल में पोटास देना चाहिए।
गेहूं बालियों के समय जरूरी सप्रे :
तकरीबन किसान जानते है कि गेहूं बालियों के समय पोटाश की अधिक जरूरत होती है क्योंकि इससे डेन चमकदार और मोटे होते हैं वह पौधे की गर्मी से रक्षा करता है साथ ही दाने को जल्दी नहीं सिकुड़ने देता सिकुड़न से बचाता हैं । वह पौधे की ज़रूरत के हिसाब से पोटाश जरूरी दे, जिससे फसल की पैदावार में वृद्धि होगी।
किसान साथी पोटाश की पूर्ति के लिए NPK 00-00-50 एक एकड़ के हिसाब से 1 किलोग्राम इस्तेमाल कर सकते है। वह वह कीटनाशक हेतु प्रति एकड़ थियामेंथोक्सम 25% डब्ल्यूजी 100 ग्राम अथवा इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एस.एल 100ml प्रति वह फफूंदनाशक हेतु प्रोपिकोनाज़ोल 25% ई.सी 250ml प्रति एकड़, एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% व टेबुकोनाज़ोल 18.3% w/w SC 200ml प्रति एकड़ का प्रयोग कर सकते है। किसान साथी इनमे से किसी एक को मिलाकर अपनी फसल में डाल सकते है।
Disclaimer : हमने जाना गेहूं में जरूरी पोषक तत्व वह कीट नियत्रण की विधि और फसल पैदावार के लिए अच्छा क्या होता है वह इससे भी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने पास के कृषि विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले। बाकी मुख्य कार्य कृषि विशेषज्ञ से पूछ कर ही करे।