
The Bikaner Times – पैसों की मांग को लेकर परिवार पर हमला, बीछवाल थाने में चार आरोपियों पर मामला दर्ज
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर में 25 जुलाई की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें कुछ युवकों ने नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर समीर, दलीप सहित चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक घर के बाहर खड़ा था, तभी दो बाइकों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और नशे के लिए पैसों की मांग करने लगे। पीड़ित द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने जबरन घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर उन्होंने घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान घर के बाहर खड़ी कार को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बीछवाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर समीर, दलीप समेत चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।