
The Bikaner Times -नग्न वीडियो बनाकर उसे वायरल करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला एस डब्ल्यू एम कॉलोनी बीछवाल निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति ने जितु उर्फ जितेन्द्र सुथार, एक महिला व अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना आरोपियों के घर की है। आरोपियों ने उसे पूर्व प्लान से अपने मकान में ले जाकर बंद कर दिया और नग्न वीडियो बनाकर उसे वायरल करने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 342, 384, 386, 389, 506, 120 बी तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।