बार एसोसिएशन बीकानेर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,मीडिया सचिव का नया पद सृजित,26 परामर्श दात्री सदस्य सहित 55 कार्यकारी सदस्यों को किया मनोनित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – बार एसोसिएशन बीकानेर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,मीडिया सचिव का नया पद सृजित,26 परामर्श दात्री सदस्य सहित 55 कार्यकारी सदस्यों को किया मनोनित

बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पश्चात आज अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मीडिया सचिव का नया पद सृजित किया है।

बार एसोसिएशन के सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने बताया कि आज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर राजकिशोर पनिया, प्रवक्ता लालचंद सुथार, मीडिया सचिव अनिल सोनी, सांस्कृतिक सचिव मनीष गौड़, मेंटेनेंस सचिव अजय कुमार ओझा, पब्लिक रिलेशन सचिव नवनीत नारायण व्यास, संगठन सचिव रामलाल चौधरी, स्वच्छता सचिव हैदर मौलानी, खेल प्रकोष्ठ सचिव के रूप में फूलचंद चौधरी व हरिश् तंवर, पुरुष कॉमन रूम सचिव किशन लाल भादू व महिला कॉमन रूम सचिव मनीषा आर्य को नियुक्त किया गया है।

मीडिया सचिव अनिल सोनी

इसके साथ ही 26 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को परामर्श दात्री सदस्य के रूप में मनोनित करने के अलावा 55 अधिवक्ताओं को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जोड़ा गया है। मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि उक्त सदस्यों की नियुक्ति आगामी चुनाव होने तक जारी की गई है और तत्काल प्रभाव से अपना पद ग्रहण कर लिया है।

प्रवक्ता लालचंद सुथार