सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

कल से लाखों विद्यार्थियों की परीक्षाएं,बोर्ड ने विद्यार्थियों से की बड़ी अपील, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -विद्यार्थियोंं की कल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस सम्बंध में विद्यार्थियों से अपील की है कि अनुचित साधनों का उपयोग करने से बचे और परीक्षा की पवित्रता बनाए रखें। कल 29 फरवरी से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। वहीं 1 मार्च से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी। इस बार सीनियर सैकण्डरी के लिए 19.39 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। जिनमें 8 लाख 66 हजार विद्यार्थी 12वीं की परीक्षआों में बैठेंगे। वहीं 10 लाख 62 हजार 10वी की परीक्षाओं में बैठेंगे। परीक्षाएं सुबह की पारी में होगी।