सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

मोदी के रोड शो के लिये यहाँ रहेगा वाहनो का प्रवेश बन्द और इन मार्गो को बदला , देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर शहर में रोड़ शो करेंगे। जिसको लेकर कल दिनभर प्रशासन मुस्तैदी के साथ व्यवस्था में लगा रहा। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है। प्रशासन द्वारा जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा। इसी क्रम में श्रीगंगानगर रोड से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा। पुगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को पुगल आरओबी से करनी नगर औधोगिक क्षेत्र श्रीगंगानगर रोड़ की तरफ निकाला जायेगा। श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को नया बस स्टेण्ड, खेतेश्वर ऑटो मोड़ से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर पं. दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल की तरफ निकाला जायेगा। म्यूजियम सर्किल से भीमसेन सर्किल की ओर जाने वाले वाहनो को पंदीनदयाल सर्कि ल से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर करनी नगर-गांधी कोलोनी की तरफ परिवर्तित (डायवर्जन) किया जायेगा।

जयपुर रोड़ से आने वाले वाहन जो जुनागढ, पब्लिक पार्क को जायेगे जिन्हे म्यूजियम से अम्बेडकर सर्किल की तरफ से रानीबाजार को निकाला जायेगा। पब्लिक पार्क, केईएम रोड़ पर वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा। नत्थूसर गेट से गोकुल सकिल की आने वाला मार्ग पूर्णतय बन्द रहेगा। प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में आन वाले आमजन के वाहनों के लिए जयपुर रोड़ से आने वाले वाहनों को रा. डुंगर कॉलेज में, रा. पोलोटेक्निक कॉलेज में, नोखा की तरफ से आने वाले वाहनों को रेल्वे ग्राउण्ड, मैडिकल कॉलेज की तरफ, पुगल व गजनेर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमएम ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा। भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है। जिला बीकानेर पुलिस वाहन चालकों से अपील कि है कि जुनागढ भ्रमण के लिए आने वाले शैलानी 20.11.2023 को दोपहर 12 बजे से पूर्व ही भ्रमण करे.

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद