
The Bikaner Times -गाड़ी लेकर घुस गए खेत में, आवेश में आकर की मारपीट
बीकानेर। खेत में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बेनीसर निवासी सहीराम पुत्र रामचन्द्र जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर उसका खातेदारी खेत है।
एक मार्च की शाम को वह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। तभी टोल बचाने के चक्कर में एक बोलेरो गाड़ी सवार होकर तीन-चार जने नाजायज रुप से उसके खेत में घुस गए। उनको खेत में घुसने से मना किया, तो आरोपी आवेश में आ गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिससे उसकी आंख पर चोट आई।