अवैध बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों पर हमला, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

Oplus_131072

The Bikaner Times – अवैध बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों पर हमला, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

अवैध बिजली कनेक्शन काटने गये बीकेईएसएल के कर्मचारियों पर पत्थर फेंकने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में कंपनी के कनिष्ठ अभियंता द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

बीकेईएसएलल कंपनी के कनिष्ठ अभियंता अजित कुमार ने नाल थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादी अपने स्टाफ के साथ करमीसर के स्वराज नगर निवासी जयप्रकाश पुत्र भीखाराम के घर पर अवैध तार डालकर लिये गये बिजली कनेक्शन को काटने गये तो आरोपी जयप्रकाश, पूनमचंद महेश व अन्य ने उन पर पत्थर फेंके व जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नाल थाना के सहायक उपनिरीक्षक कालुराम को सौंपी गई है।