बिजली बिल देगा झटका, सरकार ने बढ़ाया फ्यूल सरचार्ज, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Timesबिजली बिल देगा झटका, सरकार ने बढ़ाया फ्यूल सरचार्ज, देखें पूरी खबर

जुलाई का बिल बिजली का करंट देगा
फ्यूल सरचार्ज 54 पैसे बढ़ाया गया
हर घर का खर्च बढ़ेगा

तेज गर्मी में बिजली का बिल भी बढ़ेगा, इस बार जुलाई का बिजली बिल आम आदमी को बड़ा झटका देने वाला है। विद्युत निगम ने 54 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया है। जिसकी वसूली अगले बिल से की जायेगी।

खास बात ये है कि विधुत निगम तय मानदंड से ज्यादा वसूली करेगा। नियम ये है कि बिजली खरीद पर 15 प्रतिशत तक सरचार्ज लगाया जा सकता है। लेकिन हकीकत ये है कि नए फ्यूल सरचार्ज के अनुसार राशि ओसत खरीद दर की 15 प्रतिशत से अधिक हो रही है।

निगम की बिजली खरीद दर 4 रुपये प्रति यूनिट है, जिस पर 60 पैसे तक सरचार्ज जोड़ा जा सकता है। विद्युत निगम ने 7 पैसे प्रति यूनिट के विशेष ईंधन के अधिभार के अतिरिक्त 54 पैसा प्रति यूनिट बेस फ्यूल सरचार्ज वसूलने का आदेश जारी किया है।

ये सरचार्ज पूरे साल भर लिया जायेगा। जिसे अगले माह आने वाले बिल में चुकाना होगा। पिछले साल 52 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूला गया था। इस साल दो पैसे की बिना आधार बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश के 60 लाख उपभोक्ताओं से इसकी वसूली की जायेगी।