बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत, संपत्ति हड़पने के लिए रची गई थी साजिश — तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत, संपत्ति हड़पने के लिए रची गई थी साजिश — तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

बीकानेर, बजरंग धोरा:
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की बजरंग धोरा कच्ची बस्ती में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के बेटे पवन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उसकी मां संतोष देवी की हत्या संपत्ति हड़पने की साजिश के तहत की गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि संतोष देवी के पास अक्सर उसकी बहन रामी, गंगाशहर निवासी रामलाल और धनसुख (बजरंग धोरा निवासी) आते-जाते थे। इन तीनों ने मिलकर पहले संतोष देवी को दस्त की दवा खिलाकर कमजोर किया, फिर स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा लिया। करीब दो माह पूर्व आरोपियों ने घर में घुसकर 1.05 लाख रुपये नकद, जेवरात और घर के कागजात भी ले लिए। विरोध करने पर संतोष देवी के साथ मारपीट की गई, जिससे उनका पैर टूट गया। जैसे-तैसे जान बचाकर भागी संतोष देवी की मदद के लिए पड़ोसी एकत्र हुए, तब आरोपी फरार हो गए।

पीड़िता ने घटना के बाद थाने में शिकायत दी और 22 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा। इसी दौरान संतोष देवी को कैंसर हो गया और 27 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई। परिवादी पवन कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे धमकाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने हत्या, धमकी और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच का जिम्मा एसआई भवानीसिंह को सौंपा गया है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।