
The Bikaner Times -शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश में सर्दी बढ़ रही है। ऐसे में 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश होगा। हालांकि शीतकालीन अवकाश शुरू होने की तारीख का एलान तो मंत्री ने कर दिया लेकिन यह अवकाश कितने दिनों तक होगा इस बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं शिविरा पंचाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा। शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी। अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा।


