पटवारी भर्ती में आरक्षण व बकाया भत्ते की मांग को लेकर DYFI का प्रदर्शन, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – पटवारी भर्ती में आरक्षण व बकाया भत्ते की मांग को लेकर DYFI का प्रदर्शन, देखें पूरी खबर…

बीकानेर, 03 मार्च 2025। तहसील मुख्यालय पर आज डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) की तहसील कमेटी बीकानेर ने पटवारी भर्ती में आरक्षण के नियमानुसार वर्गीकरण और युवाओं के बकाया भत्ते के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

DYFI तहसील अध्यक्ष निंबाराम डूडी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि SC, ST और OBC आरक्षण का वर्गीकरण नियमानुसार किया जाए और सभी योग्य युवाओं को तुरंत प्रभाव से उनका लंबित भत्ता जारी किया जाए।

इस प्रदर्शन में सलिल खत्री, जितेंद्र गोदारा, सुरेंद्र सिंह भाटी, पवन बेनीवाल सहित कई युवा शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने जल्द से जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।