
The Bikaner Times:- राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खारा गांव के पास बुधवार को बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी।इससे बाइक सवार चाचा-भतीजी गंभीर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चाचा ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार खारा निवासी मघाराम कांटिया अपनी भतीजी टीना के साथ बुधवार सुबह करीब 8 बजे गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने बाईक को टक्कर मार दी। खारा टोल प्लाजा की एम्बुलेंस ने राहगीरों की मदद से घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां मघाराम कांटिया की मौत हो गई। लड़की टीना की हालत गंभीर है। खारा टोल प्लाजा आरपीओ राकेश गर्वा के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चाचा- भतीजी दोनों दूर जा गिरे। डंपर बाइक को दस फीट तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना के दौरान डंपर के अगले हिस्से में आग भी लग गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।