सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

मंडियों में मंदी के चलते किसान जा रहा हैं घाटे में , मंडी में लगी अनाज की ढेरियां

Thebikanertimes:-किसानों का खजाना खुले आसमान के ही नीचे होता है। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि के आगे किसान हार जाते हैं। इस बार की बारिश ने भी फसलों को खूब तबाह किया है।एक तो इस बार फसल खराब होने के कारण उपज में खासा कमी आई है और ऊपर से मंडियों में चल रही मंदी किसान को रुला रही हैं। मंडी में पिछले कुछ दिनों से अनाज के दामों में गिरावट आ रही है, जिससे किसानों को घाटा उठाना पड़ रहा है। कुछ किसान दाम बढऩे का इंतजार कर रहे हैं और अभी अनाज बेचने से बच रहे हैं।मंडियों में किसानों की फसल के ढेर लगे पड़े हैं।इन ढेरो को या तो कोई व्यापारी खरीदता नही हैं या फिर भाव कम मिल रहें हैं जिस कारण किसान घाटे में जा रहा हैं ।गेहूं के दामों में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। किसानों का कहना है कि फसल में लागत बढ़ती जा रही है और दामों में गिरावाट आ रही है, जिससे घाटा उठाना पड़ रहा है। पिछले दिनों से दामों में गिरावट आ रही है। इसके पीछे का कारण व्यापारी बड़े व्यापारियों द्वारा मांग कम करना बता रहे हैं।
दाम बढऩे कर रहे इंतजार
कृषि उपज मंडी में वही किसान उपज लेकर पहुंच रहे हैं, जिन्हें तत्काल में रुपयों की जरूरत है और बड़े किसानों ने अनाज का स्टॉक कर लिया।
एक तो बिन मौसम बरसात की मार और ऊपर से सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही हैं किसानों की ।