सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़, 50 हजार नशीली गोलियां और डोडा पोस्त बरामद

Oplus_131072

The Bikaner Times – मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़, 50 हजार नशीली गोलियां और डोडा पोस्त बरामद

बीकानेर। लूणकरणसर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक और एक नाबालिग को पकड़कर उनके कब्जे से 50 हजार नशीली गोलियां और 2 किलो 322 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ मौजूद नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये नशीले पदार्थ कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।

यह कार्रवाई लूणकरणसर के सीओ नरेंद्र पुनिया के निर्देशों और एसआई गणेश कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में अंजाम दी गई। पुलिस की इस सतर्कता से मादक पदार्थ तस्करों को बड़ा झटका लगा है और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का संदेश गया है।

लूणकरणसर पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस सफलता की सराहना की है।