
The Bikaner Times – जिला न्यायाधीश ने आखातीज और पूनरासर मेले पर घोषित किए स्थानीय अवकाश
बीकानेर। राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिसूचना दिनांक 20 नवंबर 2024 की अनुपालना में बीकानेर जिला न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक न्यायालयों में कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।
जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि जिले में अक्षय तृतीया (आखातीज) और पूनरासर मेले के अवसर पर क्रमशः 30 अप्रैल 2025 और 30 अगस्त 2025 को अवकाश रहेगा। इन दिनों जिले के सभी न्यायालय बंद रहेंगे।
यह निर्णय स्थानीय परंपराओं और क्षेत्रीय महत्त्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आखातीज और पूनरासर मेला बीकानेर जिले की सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा है, जिसके चलते इन तिथियों पर न्यायालयों में अवकाश रखने का निर्णय लिया गया है।
इससे जिले के लोगों को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने की सुविधा मिलेगी।