
The Bikaner Times – जमीन को लेकर मामा-भांजे में विवाद, फर्जी वसीयत तैयार कर कब्जे का आरोप
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में मामा-भांजे के बीच जमीन को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। जेल रोड निवासी राजकुमार ने अपने मामा नरसिंहराम के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
राजकुमार का आरोप है कि कावनी गांव स्थित कृषि भूमि उसकी मां के नाम पर थी। मां की मृत्यु के बाद आरोपी मामा नरसिंहराम ने फर्जी वसीयत तैयार कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। यह पूरा घटनाक्रम नत्थूसर बास क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है।
फिलहाल नयाशहर पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।