कर्ज के बोझ तले दबे बुजुर्ग ने की आत्महत्या, परिजनों ने भाईयों पर लगाए गंभीर आरोप

The Bikaner Times – कर्ज के बोझ तले दबे बुजुर्ग ने की आत्महत्या, परिजनों ने भाईयों पर लगाए गंभीर आरोप

शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित दूध की दुकान में जहर के सेवन से एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।जानकारी मिली है कि सूरत रहने वाला 62 वर्षीय अशोक कुमार जोशी अपने परिजनों से मिलने बीकानेर आया हुआ था। 27 फरवरी को वह प्रेमजी पाइंट के पास स्थित अपने भाई की दूध की दुकान आया और जहर खाकर परिजनों को सूचित कर दिया। जिसके बाद परिजन आएं और अशोक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

इस संबंध में गंगाशहर पुलिस थाने में मृतक के बेटे ने चाचाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाधिकारी परमेश्वर सुतार के अनुसार मृतक व उसके बीच कर्ज को लेकर विवाद था। मृतक के भाई कारोबार में होने वाले मुनाफे में साथ थे, लेकिन कर्जे में साथ नहीं दिया। आरोप है कि कारोबार में बड़ा कर्जा हो गया था और कर्ज में भाईयों द्वारा साथ नहीं देने के कारण अशोक कुमार ने ऐसा कदम उठा लिया। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।