 
The Bikaner Times – राजस्थान हाईकोर्ट में SI भर्ती पर बहस जारी, सरकार बोली- फिलहाल रद्द नहीं करेंगे भर्ती, देखें पूरी खबर…
जयपुर। राजस्थान की बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 मामले में गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रही। जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने सरकार के रुख पर मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि भर्ती को लेकर सरकार ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। अदालत ने पूर्व में सरकार को स्पष्ट और ठोस पक्ष रखने को कहा था, लेकिन सरकार की ओर से इस बार भी असमंजस की स्थिति ही बनी रही।
राज्य सरकार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने अदालत को बताया कि फिलहाल भर्ती रद्द नहीं की जा रही है, और मौजूदा परिस्थिति में यह सबसे उपयुक्त कदम है। उन्होंने कहा कि एसओजी की जांच आगे क्या मोड़ लेती है, इस पर भविष्य में कोई निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन आज की स्थिति में भर्ती को रद्द करना संभव नहीं है।
शुक्रवार को फिर होगी सुनवाई
हाईकोर्ट में इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एके शर्मा अदालत में पक्ष रखेंगे। इसके बाद याचिकाकर्ता अपनी दलीलें सरकार और चयनित अभ्यर्थियों की ओर से हुई बहस के जवाब में पेश करेंगे।
गौरतलब है कि इस मामले में सरकार ने 1 जुलाई को हाईकोर्ट में जवाब पेश कर कहा था कि वह फिलहाल भर्ती को रद्द नहीं कर रही है। इसके बाद 7 जुलाई से लगातार इस मामले में बहस चल रही है।
यह मामला राज्य में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी और संभावित नकल के आरोपों को लेकर उठा था, जिसकी जांच एसओजी कर रही है। अदालत अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगी, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

 

