
The Bikaner Times -बीकानेर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। तीन नए लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट भी आईं। इन नए रोगियों और मौतों के साथ, तीन दिनों में 13 पॉजिटिव कोविड-19 रिपोर्टें आईं। इसके अलावा अब तक दो मरीजों की मौत भी कोविड से हो चुकी है.
कोलायत के भाणेका गांव की 66 वर्षीय कोविड पीड़ित महिला की पीबीएम हॉस्पिटल में मौत हो गई। बुखार, कफ, खांसी की शिकायत के बाद तीन मार्च को इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले भी एक रोगी की पीबीएम में कोविड से मौत हो चुकी है। दूसरी ओर शनिवार को जहां तीन रोगी रिपोर्ट हुए वहीं दो दिन पहले एक ही दिन में 10 नए पॉजिटिव सामने आये। इस लिहाज से तीन दिन में 13 पॉजिटिव सामने आए हैं।