
The Bikaner Times –सरपंच पुत्रों के साथ मारपीट करने, फायर करने और गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। सूरपुरा के राधेश्याम कुम्हार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि सूरपुरा ग्राम पंचायत में उसके पिताजी सरपंच है। रविवार दोपहर 12.30 बजे वह अपने भाई पूनमचंद के साथ पंचायत का काम देखने के लिए घर से अपनी कार लेकर निकले थे। गली में सामने से गांव के ही गणेशाराम जाट, भंवरलाल जाट, गोपालराम, आसाराम, गिरधारीलाल, रेखाराम, रामनिवास, मामराज, श्रीरामण जाट व 10-15 अन्य हाथों में लाठिया, लोहे के पाइप और पिस्टल आदि लेकर खड़े थे। वे हमें रोकने लगे तो हमने गाड़ी को पीछे किया। पीछे से एक कैंपर गाड़ी चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारनी शुरू कर दी। उन्होंने गाड़ी रोकी तो आरोपियों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। दोनों भाइयों को गाड़ी के अन्दर से खिंचकर बाहर निकाला और जान से मारने की नियत से बरछी से वार किया। इससे उसक फट गया और लोहे के सरिये से सिर पर भी चोट लगी। भाई पूनमचंद के साथ मारपीट की। शोर सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठा हुए। गांव वालों ने बीच- बचाव कर छुड़वाया तो भंवरलाल ने अपनी पिस्टल से उनकी गाड़ी पर दो फायर किए। गांव वालों को भी धमकी दी कि आज इन लोगों को जान से मारे बगैर हम लोग नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को भी धमकाया, इस इस बीच अन्य ग्रामीण भी आ गए तो आरोपी थोड़ा पीछे हटे। इसके बाद वे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने कहा कि तुम्हारे सरपंच पिता की सरपंचाई नहीं चलने देंगे, मौका मिलते ही दुबारा हमला करेंगे।