6 दिन से गायब युवक का आज मिला शव ,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – 6 दिन से गायब युवक का शव आज नहर में मिला ।इंदिरा गाधी नहर में युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। यह शव लूणकरणसर के मलकीसर पंपिग स्टेशन के पास मिला है।

जानकारी के अनुसार मृतक 28 फरवरी से ही श्रीगंगानगर के राजियासर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर दो बजे मलकीसर पंपिंग स्टेशन के पास किसानों ने एक शव को देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने पर पता चला कि 28 फरवरी को सूरतगढ़ के राजियासर पुलिस थाने में 45 वर्षीय शिवदयाल ब्राह्मण नामक युवक की गुमशुदगी की दर्ज हुई थी। शिवदयाल के परिजन पिछले एक सप्ताह से उसे जगह-जगह ढूंढ रहे थे। नहर में गिरने की आशंका में नहर के आसपास भी उसकी तलाश की गई थी। अब शव को लूणकरनसर की मोर्चरी में रखा गया है।