
The Bikaner Times:- डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर में करीब 1 माह पहले गत 2-3 मई को युवा केशराराम मेघवाल की स्प्रे चढ़ने से मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका शोक मनाया व शोक के 12 दिन बीतने के बाद मृतक की पत्नी को उसके 1.5 साल के बेटे के साथ पीहर गुसाईसर बड़ा भेज दिया। जहां आज मृतक केशराराम की पत्नी मंजू उर्फ संतोष देवी व उसके डेढ़ साल के बेटे का शव पानी की कुंड में मिला है। हेडकांस्टेबल देवाराम ने बताया कि परिजनों ने शव कुंड में देखें तो पुलिस को सूचना दी व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कुंड से निकलवाये व श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आये। प्रथम द्रष्टा पति की मौत के बाद अवसाद में महिला द्वारा अपने बेटे के साथ कुंड में कूद कर जान दिया जाना लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।